Pahalgam हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला, रिट्रीट सेरेमनी में बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कड़ा और अहम फैसला लिया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर रोजाना होने वाली बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है।

बीएसएफ ने जानकारी दी है कि अब अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर रीट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच हाथ नहीं मिलाया जाएगा। इसके साथ ही सेरेमनी के समय बॉर्डर के गेट बंद रहेंगे।

यह फैसला देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हमले के बाद लोगों ने ये मांग की थी कि पाकिस्तान के साथ रीट्रीट सेरेमनी को बंद किया जाना चाहिए। बीएसएफ ने सुरक्षा को मद्देनज़र और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है। फिलहाल सेरेमनी जारी रहेगी, लेकिन उसमें अब पारंपरिक हाथ मिलाने जैसे कुछ हिस्से शामिल नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News