Punjab में बड़ी वारदात, चलती पार्टी में युवक की बेरहमी से ह''त्या
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:55 PM (IST)
मजीठा (पृथीपाल हरियां): खबर मिली है कि थाना मजीठा के गांव गालोवाली कॉलोनी में आपसी झगड़े के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव गालोवाली कॉलोनी के एक घर में पार्टी चल रही थी, तभी कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने करीब 30 साल के युवक सरबजीत सिंह उर्फ साबी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक युवक अपनी नानी के घर रहता था।

मजीठा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बारे में जब एस.एच.ओ. मजीठा कर्मपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

