बंद होगी BSNL की ये Service! होगी बड़ी परेशानी, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 12:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा आज 3G सेवाओं को बंद कर दिया गया है। जी हां, ये सेवा बिहार के  मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे जिलों में यह सेवा बंद की गई थी, जबकि अब पटना और अन्य जिलों में भी 3G सेवाओं को बंद कर दिया गया है। 

ऐसे में अगर आप अपने बिहार रहते रिश्तेदार से इंटरनेट के जरिए बात करना चाहेंगे तो नहीं हो पाएगा। कहा जा रहा है कि कॉल और SMS ही उन तक पहुंच सकेगा लेकिन इंटरनेट पर बात नहीं हो सकेगी। बता दें कि पंजाब में ज्यादातर लोग बिहार से काम करने के लिए आए हुए है, ऐसे में अगर वे अपने रिश्तेदारों से बात करेंगे तो परेशानी हो सकती है।  

4G Network हो चुका है तैयार 
BSNL के इस फैसले का सबसे अधिक प्रभाव उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो अभी भी 3G सिम का उपयोग कर रहे हैं। सेवा बंद होने के बाद ये ग्राहक केवल कॉल और SMS कर पाएंगे, लेकिन इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि बिहार में 4G नेटवर्क तैयार हो चुका है और 3G सेवाओं को बंद करने का फैसला इसी आधार पर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News