अधर में लटके प्रोजेक्ट का मामला :  विधायक बग्गा व कमिश्नर की मीटिंग में हुआ ये फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 12:52 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): चांद सिनेमा के नजदीक बुड्ढे नाले के अनसेफ पुल के अधर में लटके प्रोजेक्ट को सिरे चढाने का रास्ता साफ हो गया है, जिसके तहत यह पुल दोबारा बनाने की जिम्मेदारी पी डब्ल्यू डी विभाग को दी जाएगी। यह फैसला बुधवार को विधायक मदन लाल बग्गा व कमिश्नर शेना अग्रवाल की मीटिंग में हुआ। इस दौरान यह बात सामने आई कि नगर निगम द्वारा पुल दोबारा बनाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बार टेंडर लगाए गए हैं। लेकिन या तो किसी कंपनी ने टेंडर में हिस्सा नही लिया या फिर टेंडर की शर्तें पूरी न होने की वजह से वर्क आर्डर जारी करने की कार्रवाई नही हो पाई। इसक वजह डिजाइन में खामियों के रूप में सामने आई तो डिजाइन में बदलाव करने का भी कोई फायदा नही हुआ। इसके मद्देनजर अधर में लटके प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को देने का फैसला किया गया है। इस संबंधी मीटिंग में शामिल हुए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अफसरों द्वारा सहमति दे दी गई है और जल्द ही रिकार्ड उन्हें आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड भेज दिया जाएगा।

फंड वापस होने से बचाने के लिए अपनाया जा रहा है फार्मूला

चांद सिनेमा के नजदीक बुड्ढे नाले के अनसेफ पुल दोबारा बनाने की जिम्मेदारी पी डब्ल्यू डी विभाग को देने के लिए भले ही नगर निगम द्वारा लगाए गए टेंडर लगातार फेल होने का हवाला दिया जा रहा है। जबकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह फार्मूला फंड वापिस होने से बचाने के लिए अपनाया जा रहा है क्योंकि नगर निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 7.5 करोड़ रिजर्व किया गया है, जो फंड मार्च तक खर्च न होने पर वापिस चला जाएगा। अब पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को फंड ट्रांसफर करने से वापिस जाने का डर खत्म हो जाएगा और उनके द्वारा नए सिरे से टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

काफी देर से भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है करीब एक दशक पुराना पुल

जगराओं पुल से जालंधर बाईपास चौक की तरफ जाने वाले हिस्से पर बने पुल का निर्माण करीब एक दशक पहले पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा ही किया गया था। इस पुल को करीब एक दशक पहले अनसेफ डिक्लेयर किया गया था और गिल रोड फ्लाईओवर की रिटेनिंग वाल टूटने के बाद पुल को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन पहले फंड की कमी और फिर टेंडर प्रक्रिया सिरे न चढने की वजह से काफी देर से पुल को दोबारा बनाने का प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते सारा लोड साथ लगते छोटे पुल पर है और वहां ट्रैफिक जाम व हादसों की समस्या आ रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News