पंजाब में आफत की बारिश, पलक झपकते ही ढह गया घर, अंदर था परिवार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:53 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कोटकपूरा के सुरगापुरी इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बरसात के चलते कमजोर हो चुकी एक पुरानी गली में स्थित मकान की छत अचानक गिर गई। हादसे में नरेश सिंगला की पत्नी पूनम रानी और उनका बेटा अश्वनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई जब मां-बेटा कमरे के अंदर सो रहे थे। तभी अचानक छत उनके ऊपर गिर पड़ी। धमाके जैसी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से घायलों को मलबे से बाहर निकाला। परिवार का आरोप है कि उन्होंने कई बार नगर काउंसिल से छत की मरम्मत के लिए आवेदन किया था, यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी तीन बार अर्जी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हादसे की सूचना पर कांग्रेस के हलका इंचार्ज अजेपाल सिंह संधू, वार्ड पार्षद चंचल कुमार और वार्ड नंबर 25 की पार्षद के पति मनजिंदर सिंह गोपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।