Chandigarh की मशहूर Market में बड़ी घटना, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के मशहूर सेक्टर-17 में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब यहां काफी समय से खाली पड़ी एक बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हालांकि इस घटना के दौरान किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से खाली पड़ी इमारत में ढांचा ग्रस्त स्थिरता के संकेत दिखाई दे रहे थे। कुछ दिन पहले बेसमेंट की खुदाई के दौरान ढांचे में दरारें आ गई थीं। इस कारण स्थानीय अधिकारियों ने इमारत के मालिक को सुरक्षा नोटिस जारी करने को कहा था।

PunjabKesari

नोटिस में मालिक को इमारत खाली करने और इसका दोबारा निर्माण कराने के लिए कदम उठाने की हिदायत दी गई थी। इसलिए ढह जाने के समय तक इमारत खाली थी और आस-पास की दुकानों को भी खाली कर दिया गया था, जिस कारण किसी भी जानी या संपति के नुकसान से बचाव रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News