Punjab में बुल्डोजर एक्शन बरकरार, दो और नशा तस्करों के घर ध्वस्त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:58 PM (IST)

लुधियाना (अनिल ) :  पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देश आज थाना लाडोवाल की पुलिस ने गांव तलवंडी कला के दो नशा तस्करों के घर पर बुलडोजर चलाया गया,  जिसके तहत पुलिस ने नशा तस्कर शिंदर  पाल उर्फ निका और रानी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए मकानों को बुलडोजर चला कर तोड़ा गया। 

इस मौके पर एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर, एसीपी वेस्ट गुरदेव सिंह  एसीपी नार्थ दविंदर कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन नशा तस्करों के आज सरकारी जमीनों पर बनाए गए मकान तोड़े गए हैं, उनमें से नशा तस्कर शिदर पाल पर 9 मामले नशा तस्करी के दर्ज हैं,   जबकि नशा तस्कर महिला रानी के ऊपर नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस ने रेलवे लाइनों के पास अवैध कब्जे करके बैठे हुए करीब एक दर्जन झोपड़ियों को भी बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News