गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पंजाब का यह इलाका, मेडिकल स्टोर पर चलीं गोलियां

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:19 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): ऐतिहासिक कस्बा कलानौर में दिनदहाड़े एक मेडिकल स्टोर पर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलानौर के गुरदासपुर रोड पर बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा से थोड़ी दूर स्थित सुंदरपुरिया मेडिकल स्टोर पर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवकों ने पांच गोलियां चलाईं। चलाई गई गोलियां मेडिकल स्टोर के दरवाजे के बाहर लगे शीशे पर लगीं।

घटना की खबर सुनते ही कलानौर थाने के एसएचओ पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मेडिकल स्टोर मालिक का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। फायरिंग के बाद आसपास के मेडिकल स्टोर के दुकानदार और निवासी भारी संख्या में एकत्रित हो गए। इस मौके पर लोगों का कहना है कि फायरिंग की घटना फिरौती मांगने से संबंधित है। फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एकत्रित लोगों से स्थिति का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News