Punjab में शादी दौरान चली गोलियां, Instagram पर पोस्ट किए गए Video से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:59 PM (IST)

मोगा : पंजाब सरकार ने हथियारों के कारण होने वाली विभिन्न घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रतिबंध लगाए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मोगा में एक शादी समारोह में गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मोगा से एक फायरिंग का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि अजय गांधी एसएसपी मोगा के नेतृत्व में काम करते हुए फतेहगढ़ पंजतूर थाने के मुख्य अधिकारी को विशेष मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सुखमन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी खेमबे माननीय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए एक शादी समारोह में हथियारों से फायर कर रहा है और उसने इसका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया है।
यह वीडियो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है तथा असला कल्चर को भी बढ़ावा देता है, जिस पर कार्रवाई करते हुए सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सुखमन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी खंबे के खिलाफ थाना फतेहगढ़ पंजतूर में मामला दर्ज किया गया। सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सुखमन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। साथ ही शादी समारोह में फायरिंग करने वाले अन्य के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here