Punjab : भारतीय सेना में निकली बंपर भर्तियां, जानें कौन से जिलों के युवा कर सकते हैं Apply
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 06:09 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भारतीय सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना में बंपर भर्तियां निकली हैं, जिसमें पंजाब के नौजवानों को भी भर्ती होने का मौका दिया गया है। जानकारी अनुसार भारतीय सेना में भर्ती के लिए पंजाब के तीन जिलों अमृतसर, गुरदासपुर व पठानकोट के युवा अप्लाई कर सकते हैं, जिस संबंधी रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है, जोकि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। इस भर्ती में अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों के पुरुष व महिला उम्मीदवारों अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 वर्ष रखी गई है। भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में कामन एंट्रेस परीक्षा होगी, जिसे पास करने वाले उम्मीदवार को ही फिजीकल में मौका मिलेगा।