कोरोना संकट दौरान बुड़ैल जेल के कैदियों के लिए बड़ा फैसला, जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से गठित हाई पावर्ड कमेटी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुडै़ल जेल में बंद कैदियों को 90 दिन की स्पैशल पैरोल और विशेष अंतरिम जमानत देने के आदेश दिए हैं। यह फैसला जस्टिस जसवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई पावर्ड कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया है। मीटिंग में प्रिंसीपल सैक्रेटरी होम डिपार्टमैंट, अरुण कुमार, आई.जी. जेल, ओमवीर सिंह और मैंबर सैक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सॢवस अथॉरिटी पुनीत जिंदिया भी सामिल रहे। 

400 कैदियों को होगा फायदा
इस फैसले के तहत जेल में सजा काट रहे कुल कैदियों में से 70 प्रतिAशत को 90 दिन की स्पैशल पैरोल दी जानी है जो निर्धारित नियमों के तहत सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ विचाराधीन कैदियों में से औपचारिकताएं पूरी करने वालों को 90 दिन की विशेष अंतरिम जमानत दी जानी है। इस तरह से बुडै़ल जेल से करीब 400 कैदियों को स्पैशल पैरोल और विशेष अंतरिम जमानत दी जानी है।

225 कैदियों को स्पैशल पैरोल का लाभ 
जेल में 302 सजायाफ्ता कैदी हैं। इनमें 164 वे हैं जो समय-समय पर पैरोल पर जाते हैं। 103 कैदियों ने पहली बार पैरोल के लिए अप्लाई किया है, जिनमें से 45 को स्पैशल पैरोल का लाभ दिया जाना है। 17 कैदी पहले से ही पैरोल पर चल रहे हैं। इस तरह से कुल 302 कैदियों में से करीब 225 कैदियों को स्पैशल पैरोल का लाभ मिल पाएगा। हाई रिस्क, विदेशी मूल, बुरे आचरण और पैरोल जम्प करने के बाद गिरफ्तार किए गए कैदियों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। 

7 साल या कम सजा की धारा के तहत जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को विशेष अंतरिम जमानत 
हाई पावर कमेटी द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत जेल में बंद केवलA उन विचाराधीन कैदियों को विशेष अंतरित जमानत का लाभ मिल पाएगा, जो ऐसी अपराधिक धारा के तहत जेल में बंद हैं, जिनमें 7 साल या उससे कम की सजा का प्रावधान है। जेल में मौजूदा समय में करीब 625 विचाराधीन कैदी हैं। निर्धारित नियमों के तहत इनमें से 160 विचाराधीन कैदियों को 90 दिन की इस विशेष अंतरिम जमानत का लाभ दिया जाएगा।

जल्द करवाओ टीकाकरण 
आदेशों में कहा गया है कि जल्द से जल्द जेल में बंद कैदियों को इस महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण करवाया जाए। कैदियों की उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए मुलाकात करवाने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News