देखते ही देखते गाड़ी बनी Burning Car, पति-पत्नी ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 02:34 PM (IST)

खरड़ (भगवत): खरड़ स्थित जमुना अपार्टमेंट में एक कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार जमुना अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार के पति-पत्नी कार में बैठे थे तभी अचानक बोनट से धुआं निकलने लग गया। देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और मौके से भगदड़ मच गई।
लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की और परिवार को कार से बाहर निकाला। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं। जानकारी के अनुसार जिस कार को आग लगी उसमें पति-पत्नी बैछ कर दफ्तर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पहले बोनट से धुआं निकलने लगा और कार में थोड़ी आग लगी पर फिर अचानक आग और तेज हो गई। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here