ड्राइविंग दौरान टिक-टॉक पर वीडियो बनाने वाला वोल्वो का ड्राइवर सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 10:54 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है जो कि खतरनाक है। यह क्रेज आज वाल्वो बस के ड्राइवर को भी महंगा पड़ा, जिसे कम्पनी ने सस्पैंड कर दिया गया। जालंधर से दिल्ली जाने वाली वाल्वो बस में ड्राइवर (ठेके पर) के रूप में सेवाएं दे रहे अमनजोत ने ड्राइविंग के दौरान टिक-टॉक वीडियो बनाई गई। 

 

tik tok

15 सैकेंड के इस वीडियो में ड्राइवर कैमरे से खुद पर फोकस कर रहा है और सड़क भी दिखा रहा है। उक्त वाल्वो बस काफी स्पीड पर चल रही है। यह वीडियो रात के समय बनाया गया है। इस दौरान एक गीत चल रहा ‘सड़का विच उड़दे फिरदे आ।’ उक्त बस जालंधर डिपो से संबंधित है। इस वीडियो के विभाग के पास पहुंचते ही कार्रवाई की गई है। जालंधर डिपो-1 के जी.एम. परनीत सिंह मिन्हास का कहना है कि ठेके पर रखे गए उक्त ड्राइवर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसी लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बस दर्जनों सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। 

 

Image result for tik tok 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News