चंडीगढ़-शिमला Route पर Bus Service बहाल, जानें- दूसरे Routes पर क्या है स्थिति?
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:38 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_6image_14_20_313428983buss.jpg)
जालंधर: कुदरती कहर के चलते देश के विभिन्न राज्यों का सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जिसके चलते पंजाब की ट्रांसपोर्ट सेवा पर खासा असर पड़ा है। बारिश में कमी के कारण नैशनल हाईवे पर परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले लम्बे समय से बंद पड़ी शिमला की बस सेवा बहाल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है।
वहीं चंडीगढ़ के आसपास पानी कम होने के कारण ट्रैफिक सुचारू होने से चंडीगढ़ की बस सेवा भी सामान्य कर दी गई है। पंजाब के विभिन्न डिपुओं से चंडीगढ़-शिमला को जाने वाली बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है जबकि कई डिपो शनिवार से परिचालन शुरू कर देंगे। पंजाब रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डिपुओं को शिमला के लिए बसें चलाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि डिमांड के मुताबिक बसों का परिचालन किया जाए। सड़कों को हुए नुक्सान के कारण मनाली व मणिकर्ण के रास्ते पूरी तरह से बंद पड़े हैं जोकि फिलहाल खुलने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक सड़कों पर परिचालन शुरू करने के लिए टूटी सड़कों पर मिट्टी भरने इत्यादि का काम चल रहा है व इसमें अभी 1-2 दिन का समय लगेगा।
चिंतपूर्णी, शाहतलाई रूट पर बस सेवा जारी
हिमाचल में दूर-दराज के क्षेत्रों वाली सड़कों पर अधिक नुक्सान हुआ है, जिसके चलते धर्मशाला रूट पर किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है। ट्रांसपोर्ट विभाग के जालंधर-1 व 2 डिपुओं द्वारा सड़कें बंद होने के बाद धर्मशाला रूट पर कुछ समय के लिए बसों का परिचालन बंद किया गया था व अब परिचालन को पहले की तरह रूटीन पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चिंतपूर्णी, शाहतलाई आदि की तरफ जाने वाले यात्रियों को आसानी से बसें मिल रही हैं।