व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित की मुलाकात, इन मुद्दों से कराया अवगत

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 10:12 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में पंजाब गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्य के व्यापार व उद्योग की समस्याओं और ज्वलनशील मुद्दों से अवगत कराया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा, जिला चेयरमैन पवन लहर, सचिव सुरेंद्र अग्रवाल ने गवर्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा। मुलाकात के दौरान सुनील मेहरा ने गवर्नर को राज्य की कानून-व्यवस्था और दिन प्रतिदिन बिगड़ती व्यापार की स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में डर का माहौल बन गया है और कहा कि हाल की परिस्थितियों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि राज्य की कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है। पंजाब देश के सभी राज्यों में संपन्न प्रांत के रूप में जाना जाता था और लुधियाना को पंजाब का मैनचेस्टर माना जाता था। लेकिन, अब राज्य की हालत इतनी खराब है कि राज्य से कई उद्योग और व्यापारी पलायन कर चुके हैं।

जिला चेयरमैन पवन लहर ने बताया कि आए दिन कारोबारियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब का प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या और मोहाली में पंजाब के आई.बी मुख्यालय पर हमले ने सभी को डरा दिया है। सचिव सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पंजाब में अघोषित लगातार बिजली कटौती ने उद्योग और व्यापार को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बिजली कटौती ने उद्योग की क्षमता 50 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के व्यापारी और उद्योगपति बहुत भयभीत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने गवर्नर को अवगत कराया कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल - 1939 से व्यापार और उद्योग के हितों के लिए सदैव कार्य करता आ रहा है। इस मौके गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखकर हल करवाया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News