सब्जी मंडी में ठेकेदार के कर्मचारियों ने पीटा व्यापारी, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:21 PM (IST)
बठिंडा (सुखविंदर): सब्जी मंडी में पर्ची को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। लोग बराबर ठेकेदारों पर जबरन वसूली के आरोप लगा रहे हैं पर प्रशासन व मार्कीट कमेटी चुप्प हैं। मुख्य सब्जी मंडी में ठेकेदार के कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटकर घायल कर दिया।
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन तलवंडी निवासी व्यापारी अटला ने बताया कि वह प्रतिदिन तलवंडी से बठिंडा अपनी सब्जियां बेचने आता है और अन्य सब्जियां भी साथ ले जाता है। गत सुबह जब वह सब्जी की गाड़ी लेकर घर जा रहा था तो गेट पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। कर्मचारियों ने 70 रुपए लिए, जबकि पर्ची 50 रुपए की थी।
जब उसने विरोध किया तो 4-5 लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा और उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बाजार के कुछ व्यापारियों ने उसे को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

