पंजाब में इस दिन होने जा रहा उपचुनाव! जारी हुआ शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:23 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): डी.सी-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, पंजाब की ओर से ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पदों के लिए उपचुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह उपचुनाव 27 जुलाई 2025 (रविवार) को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर 2024 को संपन्न ग्राम पंचायत चुनावों के उपरांत होशियारपुर ज़िले में सरपंच के 4 और पंच के 151 पद रिक्त रह गए थे। इन्हीं रिक्त पदों को भरने के लिए यह उपचुनाव करवाया जा रहा है। 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने बताया कि नामांकन 14 जुलाई (सोमवार) से 17 जुलाई (गुरुवार) तक, हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में दाखिल करवाया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जुलाई (शुक्रवार) को होगी। उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि 19 जुलाई (शनिवार), शाम 3 बजे तक है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना उसी दिन संबंधित मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपडेट की गई वोटर सूचियों का अंतिम प्रकाशन 23 मई को प्रकाशित किया गया था। 

by election punjab

उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए अधिकतम चुनावी खर्च सीमा 40,000 रुपए व पंच पद के लिए अधिक्तम खर्च सीमा 30,000 रुपए निर्धारित की गई है। आशिका जैन ने जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान अवश्य करें और योग्य जनप्रतिनिधियों का चयन करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News