विकास प्रोजैक्टों में लापवाही बरतने वाले ठेकेदारों को लेकर एक्शन में कैबिनेट मंत्री बैंस

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 04:00 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा पंजाब ने गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब के विकास प्रोजैक्टों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को सख्त नोटिस लेते हुए सख्त फैसला लेते हुए एजैंसी के सभी ठेकों को रद्द कर दिया है, जिसमें कई काम करीब 2-3 साल से बंद पड़े थे और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आप होला मोहल्ला से पहले इन कामों की स्थिति की समीक्षा की तो ये सब देखकर नाराज और हैरान रह गए। कैसे लापरवाही के कारण करोड़ों रुपए के कार्य आज अधूरे रह जाते हैं।

बैंस ने मौके पर ही कड़ी फटकार लगाते हुए श्री आनंदपुर साहिब के विकास कार्यों के पुराने ठेकों को रद्द करते हुए नए सिरे से काम पूरा करने के निर्देश दिए, जिसमें किला फतेहगढ़ साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब के पास सड़क व पार्क पर्यटन विभाग को दिया गया। सौंदर्यीकरण, शौचालय ब्लॉक और अन्य चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू की है। इससे कैबिनेट मंत्री के प्रयास से विकास कार्यों की गति शीघ्र तेज होगी, इससे पहले शहर में पंज प्यारा पार्क, भाई जैताजी स्मारक, पर्यटक सूचना केंद्र, नेचर पार्क, माता श्री नैना देवी मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग कचहरी रोड, तख्त श्री केसगढ़ साहिब पार्किंग स्थल, शौचालय ब्लॉक, चीमा पार्क, शीतला माता मंदिर, शनिदेव मंदिर, सोलर लाइट, स्वागती गेटों के सौंदर्यीकरण आदि के करोड़ों के विकास कार्य पूर्ण होने के करीब हैं, जबकि लंबित परियोजनाएं लापरवाही कारण पिछले कई वर्षों से बीच में लटके होने के कारण कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने इन्हें तत्काल पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है।

पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि गुरुद्वारा सीस गंज साहिब के पास पार्क, दोनों शौचालय ब्लॉक के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए इसकी नई टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा सीस गंज साहिब के पास शौचालय ब्लॉक और किला फतेहगढ़ साहिब के पास शौचालय ब्लॉक को जल्द ही पूरा किया जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने पहली गाइडलाइंस जारी कर दी है।

सचिव पर्यटन गुरकीरत कृपाल सिंह आई.ए.एस. व निदेशक अमृत सिंह आई.ए.एस. इन प्रोजैक्टों को पूरा करने की प्रक्रिया पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जिस निर्माण कंपनी को ये प्रोजैक्ट आवंटित किए गए थे, काम पूरा करने में देरी के कारण पर्यटन विभाग ने कंपनी पर जुर्माना लगाया और फरवरी 2023 में उस कंपनी के साथ अनुबंध को नियमानुसार समाप्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि हरजोत सिंह बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों से लगातार समन्वय कर इन कार्यों की बाधाओं को दूर कर रहे हैं। जिला योजना समिति के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह ढाहे, व्यापार मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह अरोड़ा, दीपक सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर सिंह, जसप्रीत जेपी, हरतेगवीर तेगी, अनूप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पर्यटन विभाग के लंबित कार्यों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी लंबित कार्यों के ठेके निरस्त करने का निर्देश दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News