Jalandhar : अवैध निर्माण पर प्रशासन का एक्शन, तस्कर के घर पर चला पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 01:27 PM (IST)

जालंधर : बस्ती बावा खेल में राजन नगर में प्रशासन ने तस्कर नरिंदर कुमार उर्फ “बाबा” के अवैध बने घर पर आज कार्रवाई शुरू की। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने नोटिस का जवाब न देने पर घर पर पीला पंजा चलाया। नगर निगम की ओर से आरोपी को पहले नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन जवाब न मिलने के कारण आज पुलिस सुरक्षा में कार्रवाई की जा रही है।

drug smuggler

एसीपी आतिश भाटिया और बस्ती बावा खेल के SHO टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। एसीपी ने बताया कि नगर निगम की टीम ने पत्र जारी किया था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

illegal construction jalandhar

एसीपी ने बताया कि नरिंदर कुमार उर्फ बाबा पर तस्करी सहित विभिन्न मामलों में कुल 14 FIR दर्ज हैं। उसके घर पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार की नशे के खिलाफ चल रही अभियान का हिस्सा है। इस कार्रवाई के जरिए प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध निर्माण और तस्करी जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News