राज्य के विकास में बाधा डालने वाली केंद्र सरकार को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री बैंस
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 02:06 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब: कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के विकास की गति में लगातार बाधा डाल रही है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास निधि और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के करोड़ों रुपये रोक रखे हैं। ऐसा पंजाब में हो रही रिकॉर्ड तरक्की और लोगों को मिल रही सहूलियों से बौखलाहट में आकर किया है।
श्री आनंदपुर साहिब के दौरे के दौरान बैंस ने कहा कि 67 गांवों की जल आपूर्ति योजनाएं और गहरे ट्यूबवेल लगाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का अभियान प्रभावी हो रहा है। कई गांवों में जल आपूर्ति का काम चल रहा है, कुछ गांवों में यह शुरू होने जा रहा है और कई गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
कैबिनेट मंत्री का लोदीपुर में उनका विशेष कार्यक्रम हमारा एम.एल.ए. हमारे तहत लोदीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के विकास की योजनाएं लोगों की राय से तैयार की जाएंगी। जनता की राय के बिना उन पर विकास कार्य नहीं थोपे जाएंगे। इस अवसर पर मास्टर हरदयाल, जसवीर सिंह, दीपक सोनी, डॉ. रणवीर सिंह, दविंदर शिंदू, शम्मी बरारी, हरदीप सिंह दीपा, टिंका टपरिया और अन्य मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here