NEET Exams को लेकर अहम खबर : परीक्षा केंद्रों पर इस दिन होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:02 PM (IST)

रूपनगर : डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत सिंह वालिया ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा अधिनियम (2019) की धारा 14 के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यू.जी.) देश भर के चिकित्सा संस्थानों में सभी अंडर ग्रेजुएट चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक सामान्य/समान प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा रविवार 4 मई को दोपहर 2 से 5 बजे तक भारत भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए रूपनगर जिले में 4 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के रूपनगर, केंद्रीय विद्यालय खानपुर गांव पुरखाली के पास, केंद्रीय विद्यालय आई.आई.टी. रूपनगर गांव बड़ा फूल के पास और जवाहर नवोदय विद्यालय संधूआ श्री चमकौर साहिब शामिल हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों में प्रवेश केवल एडमिट कार्ड के साथ ही होगा। अभ्यर्थी के पास पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई शर्तों को अवश्य पढ़ें ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ कोई भी इलैक्ट्रॉनिक व अन्य सामान न लाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News