संगरूर में कैबिनेट मंत्री Gurmeet Singh Meet Hayer आगे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 11:56 AM (IST)

संगरूर : लोकसभा चुनाव की गिनती सुबह से शुरू हो गई है। संगरूर सीट से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान वर्तमान सांसद हैं, जो 2022 में उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर दोबारा संसद पहुंचे हैं। इस बार के चुनाव नतीजों के पहले रुझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर मौजूदा सांसद सिमरनजीत सिंह मान और तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैहरा चल रहे हैं।

गुरुमीत सिंह मीत हेयर (आप)-208479
सिमरनजीत सिंह मान एसएडी (ए) -110598
सुखपाल सिंह खैहरा (कांग्रेस) - 101135
अरविंद खन्ना (बीजेपी) -62342
इकबाल झूंदा (अकाली दल)-36381

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों में आप ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीथैर को मैदान में उतारा है, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने इकबाल सिंह झूंदा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने अरविंद खन्ना को मैदान में उतारा है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से मौजूदा सांसद सिमरनजीत मान भी दोबारा चुनाव मैदान में हैं। इन पांचों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News