Ravneet Bittu पर MP चन्नी का करारा तंज, कहा- नीटू शटरांवाला बन सकता है CM लेकिन...

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 04:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में विधानसभा उप चुनावों से पहले एक नई सियासी जंग छिड़ गई है। दरअसल, आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बरनाला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए करने लिए पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चरणजीत चन्नी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी बढ़त के साथ कांग्रेस पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों का किसी भी पार्टी या उम्मीदवार से कोई मुकाबला नहीं है। बड़ी बढ़त के साथ हम जीतेंगे।

रवनीत बिट्टू पर कसा तंज

इस दौरान सांसद चरणजीत चन्नी ने रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) के एक बयान पर भी तंज कसा। रवनीत बिट्टू के पंजाब में पारंपरिक नशे की खेती को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने कहा कि रवनीत बिट्टू का कोई पता ही नहीं है कि किस समय क्या बयान दे दे। चरणजीत चन्नी ने कहा कि कहा कि नीटू शटरांवाला तो Punjab CM बन सकता हैं लेकिन रवनीत बिट्टू कुछ नहीं बनेंगे।

इस मौके पर बातचीत करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में अलग-अलग जगहों पर प्रचार किया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में लोग शादी की तरह पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हर व्यक्ति को न्याय मिला। वहीं आज शहरों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि व्यापारियों और दुकानदारों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। घोटाले और फिरौती आम बात है और पुलिस किसी की नहीं सुन रही है। नशीले पदार्थों की भरमार है और गली-गली में नशीले पदार्थ बिक रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News