कैबिनेट मंत्री जोड़ामाजरा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, पंजाबियों को दी बधाई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 01:12 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के दौरान तरनतारन पुलिस लाइन ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की गई। इस मौके पर जिला डिप्टी कमिश्नर बलदीप कौर आई.ए.एस., एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान आई.पी.एस. तरनतारन, एस.डी.एम. रजनीश अरोड़ा तरनतारन मौजूद रहे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने अपने संबोधन में जहां देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम अगर आजाद हैं तो उन शहीदों के बलिदान के कारण। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को 1 करोड़ का भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदा के कारण पंजाब में बाढ़ से इलाके प्रभावित हुए हैं। प्रभावित किसानों और उन सभी लोगों को, जिनके घर या फसल को नुकसान हुआ है, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here