कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 02:52 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): पंजाब सरकार की तरफ से कोविड -19 की महामारी दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए चलाई मुहिम के अंतर्गत आज  गुरू तेग़ बहादुर स्टेडियम में एक समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला की तरफ से शहर के पुलिस कर्मचारियों, सफ़ाई सेवकों और सेहत कर्मचारियों को खाने -पीने वाले समान की लग्जरी किटों दे कर सम्मानित किया गया।

इस मौके अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतें का सबने पालन किया है। इसलिए हम अपने राज्य को कोरोना की इस महामारी से बचाव कर रहे हैं। पुलिस, सेहत कर्मचारियों, सफ़ाई सेवकों और मीडिया साथ-साथ ओर अलग -अलग समाज सेवीं जत्थेबंदियों के कोरोना वलंटियरज़ सब ने मिल कर कोरोना महामारी की इस जंग विरुद्ध लड़ाई में कोरोना का कमर तोड़ने के लिए अपनी, पारिवारिक जिम्मेदारियों से ऊपर उठ कर और अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात मेहनत करके सरकार का सहयोग दिया है। उसके लिए हम इन सभी को सल्यूट करते हैं। उन कहा कि जिस तरह हम सब ने मिल कर काम किया उसी तरह आगे भी कोरोना महामारी के विरुद्ध इसी तरह एक हो कर काम करते रहना है। इस मौके ऐस.डी.ऐम अंकुर महेन्दरू, डी.ऐस.पी गौबिन्दर सिंह, गुरलीन कौर तहसीलदार भवानीगढ़, थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह, रकेश कुमार कार्य साधक अफ़सर, डाक्टर प्रवीण गर्ग ऐस.ऐम.यो भवानीगढ़, सुखमहेन्दर पाल सिंह तूर, कपिलदेव गर्ग डायरैक्टर पी.आर.टी.सी, वरिन्दर पन्नवा चेयरमैन ब्लाक समिति, प्रदीप कद और हरी सिंह फग्गूवाला चेयरमैन और उप चेयरमैन मार्केट समिति, विपन कुमार शरमें, जगतार शरमें निजी सहायक, फ़कीर चंद सिंगला समेत कई ओर अधिकारी और कांग्रेसी नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News