किसानों के भारी विरोध के कारण कैबिनेट मंत्रियों ने रद्द किया उद्घाटन का प्रोग्राम

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 03:45 PM (IST)

समराला (गर्ग): हलका समराला में 9 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार हुए ड्रेन का उद्घाटन आज रविवार को कैबनिट मंत्री सुखविन्दर सिंह सुख सरकारिया और भारत भूषण आशु की तरफ से किया जाना था। इस उद्घाटन समागम के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी थी और स्थानीय प्रशासन सुबह से ही मंत्रियों के स्वागत के लिए तैयार था। परंतु किसान जत्थेबंदियों के विरोध को देखते हुए यह दोनों मंत्री उद्घाटन करने के लिए नहीं पहुंच पाए और सभी तैयारियां वैसी ही रह गई। 

हालांकि मौके की नज़ाकत को देखते हुए वहां उपस्थित स्थानीय विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों और विधायक लखवीर सिंह लक्खा की तरफ से उद्घाटन की रस्म पूरी कर दी गई, परन्तु दोनों विधायकों को भी किसानों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। जानकारी मिली है कि किसानों को दोनों मंत्रियों के आने की भनक पहले ही लग चुकी थी और वह सुबह 8 बजे ही किसान इकट्ठे होना शुरू हो गए थे। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रसाशन की सांस फूल गई और किसानों को समझाने की कोशिश भी लगातार की गई। परंतु भारी बारिश के बावजूद किसान डटे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News