Canada में हुई सबसे बड़ी चोरी का मामला, चंडीगढ़ में लोकेट हुआ Most Wanted

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:45 AM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा में सबसे बड़ी चोरी मामले में सनसनीखेज खबर सामने आई है कि चोरी में वांटेड मास्टरमाइंड चंडीगढ़ में परिवार के साथ रह रहा है। मास्टरमाइंड पूर्व एयर कनाडा प्रबंधक सिमरनप्रीत पनेसर पर कनाडा में 2023 में हुई चोरी के आरोप लगे हैं जो उस समय ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रह रहा था, ने चोरी के बाद कनाडा छोड़ दिया और भारत आ गया जिसे कनाडा की पील पुलिस ने लोकेट किया है। इस मामले में अब तक 9 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं जिनमें से कुछ पर चोरी, साजिश, और अपराध से प्राप्त संपत्ति रखने के आरोप हैं।

canada theft case

वहीं यह बात भी सामने आई थी कि उक्त घटना के मामले में सिमरनप्रीत आत्मसमर्पण कर देंगे लेकिन अभी तक उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया है। सिमरनप्रीत सिंह ने मीडिया के सामने आने से भी मना कर दिया है। चंडीगढ़ के बाहरी इलाकों में जहां वह परिवार के साथ रह रहा है वहां आसपास के लोगों से उसका कहना है कि उसका मामला हल हो गया है। वह कनाडा लौटने की तैयारी में है। कनाडा की पील क्षेत्रीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरी के मास्टरमाइंड सिमरनप्रीत सिंह के आत्मसमर्पण के इंतजार में है। बता दें कि 6,600 सोने की छड़ें कुल वजन 400 किलोग्राम और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्राएं टोरंटो के पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो परिसर से चोरी हुई थीं। यह सारा सामान ज्यूरिख से आई फ्लाइट से उतारा गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News