Canada की PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला हैरान कर देगा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 01:10 PM (IST)
लुधियाना ( गौतम ): प्रभात नगर की रहने वाले एक दंपत्ति ने एक युवक को कनाडा भेज कर पीआर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए । जब दंपत्ति ने युवक को विदेश नहीं भेजा तो पैसे वापस मांगने पर दंपत्ति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया ।
जिस पर युवक ने पुलिस को शिकायत दी तो जांच के बाद थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने प्रभात नगर के रहने वाले अवनिंदर सिंह के बयान पर सर्वजीत कौर व उसके पति कुलतार सिंह निवासी प्रभात नगर के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधडी करने व अमानत में खयानत करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे कनैडा भेज कर पी.आर दिलवाने के नाम पर 18 लाख रुपए ले लिए , जे कि उसने अलग अलग किश्तों में अदा किए और आरोपियों के खाते में भी भेजे । लेकिन बाद में आरोपियों ने ना तो उसका वीजा लगवाया और ना ही उसके पैसे वापस किए । सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कारवाई की जा रही है।