पैसा Double करने के चक्कर में बुरा फंसा व्यक्ति, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 07:37 PM (IST)

लुधियाना : जिले में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे है। इसी के चलते लुधियाना में चंडीगढ़ रोड के पास रहने वाले राहुल जेठी के साथ भी एक व्यक्ति ने करोड़ों की ठगी मारी है। पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि मेरे दोस्त ने मुझे एक व्यक्ति के साथ कुछ समय पहले मिलवाया था। जिसने उसे कहा था कि उसके पास दुबई की एक ऑनलाइन कंपनी है, जिसमें अगर वह पैसे इनवेस्ट करता है तो उसके पैसे डबल हो जाएंगे। राहुल के मन में पैसों की लालच आने के बाद उसने कंपनी में 1 करोड़ 45 लाख रुपये निवेश कर दिए।

उसने बताया कि निवेश करने के बाद उसे सिर्फ 2 किश्तें आने के बाद पैसे आने बंद हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सामने से उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित के बयानों पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राहुल जेठी ने लोगों से भी यह अपील की है कि वह सतर्क रहे और ऐसे ठगों के झांसे में न फंसे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News