Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, कहीं फंस न जाएं आप

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:12 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के दिल लुमिनाती इंडिया टूर का ग्रांड फिनाले पंजाब में होगा। ये कार्यक्रम लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में शाम 6 बजे से शुरू होगा। देर रात तक चलने वाले कंसर्ट में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जबकि गाड़ियों की संख्या 15000 के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही गेट नंबर 8 से VVIP लोगों की एंट्री होगी, जहां पर हेलीपैड भी बनाया गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने पहले ही सभी प्रकार की केटेगरी के टिकट और पार्किंग लॉट्स की जानकारी जारी की है।

फैन पिट टिकट वालों की एंट्री और पार्किंग 

  • फैन पिट टिकट वालों की लिए पार्किंग गेट नंबर 4, पार्किंग पीएयू का सरकारी स्कूल और, किसान मेला ग्राउंड (पुलिस और सिविल अधिकारियों के वाहन), कॉन्सर्ट से दूरी 800 और 500 मीटर, अनुमानित वाहन 1900
  • VIP और MIP लाउंज के लिए एंट्री गेट नंबर 2, पार्किंग गेट नंबर 2 से बाएं साइड ग्राउंड, कॉन्सर्ट से दूरी एक किलोमीटर, अनुमानित वाहन 500
  • पुलिस अधिकारियों के लिए पार्किंग, पीएयू के स्मार्ट स्कूल के नजदीक ग्राउंड और डॉ. मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम के पीछे वाला ग्राउंड, कॉन्सर्ट से दूरी, एक किलोमीटर और 500 मीटर, अनुमानित वाहन 550 
  • सिविल और सरकारी अधिकारियों की पार्किंग, पाल ऑडिटोरियम पार्किंग, थापर हाल और हॉकी ग्राउंड, कॉन्सर्ट से दूरी 300 मीटर, अनुमानित वाहन 300

सिल्वर टिकट वालों की एंट्री और पार्किंग 

  • गेट नंबर 1 से पैदल, पार्किंग लड़कों का सरकारी कॉलेज, कॉन्सर्ट से दूरी 2.8 किलोमीटर, अनुमानित वाहन 1500
  • खालसा कालेज फॉर गर्ल्स, घुमार मंडी, कॉन्सर्ट से दूरी 3 किलोमीटर, अनुमानित वाहन 125-150
  • रोटरी क्लब और नव दुर्गा माता मंदिर वाली रोड के दोनों साइड पार्किंग, अनुमानित वाहन 1500
  • रोटरी क्लब के पास पी.एस.पी.सी.एल. कालोनी, अनुमानित वाहन 800
  • पक्खोवाल रोड अंडर ब्रिज, अनुमानित वाहन 100
  • वेरका के सामने PSPCL ऑफिस, अनुमानित वाहन 150
  • थाना सराभा नगर के आसपास वाली मार्केट की पार्किंग, 
  • भाई बाला चौक के पास ओमेक्स और वेस्ट साइड वाली पार्किंग, अनुमानित वाहन 800

गोल्ड टिकट वालों की एंट्री और पार्किंग

  • गेट नंबर 2 द्वारा पैदल, दुर्गा माता मंदिर चौक स्थित लड़कियों का सरकारी कॉलेज, कंसर्ट से दूरी 3.2 किलोमीटर अनुमानित वाहन 2000 
  • डी.सी. ऑफिस की मल्टी स्टोरी पार्किंग, गुरु नानक देव भवन की पार्किंग, ज्यूडिशल कंपलेक्स की पार्किंग, कंसर्ट से दूरी 2.5 किलोमीटर, अनुमानित वाहन 600-700
  • शहीद सुखदेव थापर सरकारी स्कूल की पार्किंग, कंसर्ट से दूरी 3.2 किलोमीटर अनुमानित वाहन 2000
  • सराभा नगर का गुरु नानक पब्लिक स्कूल कंसर्ट से दूरी 1.8 किलोमीटर, अनुमानित वाहन 300
  • सराभा नगर का सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, अनुमानित वाहन 400
  • बी.आर.एस. नगर का सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, अनुमानित वाहन 400

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News