शराब पीकर वाहन चलाने वाले सावधान! कहीं आप भी न फंस जाए ऐसे झमेले में
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 05:37 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। बीती रात भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा 4 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई । ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ही रात में 4 स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान पियक्कड़ चालकों के चालान का आंकड़ा अर्धशतक पर करते हुए 54 तक पहुंचा दिया गया। इसमें सबसे अधिक चालान ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज रूरुपिंदर सिंह मान ने किया जिनकी संख्या 21 रही। जबकि बाकी जोन इंचार्ज द्वारा किए गए चालान की संख्या 10 से 12 रही।
सुरजीत सैनी जोन 4 के इंचार्ज नियुक्त
वहीं सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह सैनी को पुलिस चौकी मुंडियां कलां से बदलकर ई.आर.एस. जोन 4 का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनके पास इमरजैंसी रिस्पांस सिस्टम के साथ-साथ ट्रैफिक का कार्य भी रहेगा। सैनी इससे पहले भी कई पुलिस चौकियों में भी बतौर इंचार्ज अपनी सेवाएं दे चुके है।