Punjab : शादी के सपनों में फंसी महिला पुलिस कर्मी, NRI दूल्हा लगा गया लाखों का चूना

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:01 PM (IST)

लुधियाना : ऑनलाइन ठगी का शिकार अब आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी भी हो रहे हैं। ताज़ा मामला लुधियाना का है, जहां डीआईजी दफ्तर में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर ठगों ने 79.17 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़िता अमरजीत कौर, जो गांव पमाल की रहने वाली हैं और पंजाब पुलिस के सिविल डिपार्टमेंट में तैनात हैं, जुलाई में विदेशी नंबर से आए एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए शातिर ठगों के जाल में फंस गईं। खुद को एनआरआई बताकर ‘विक्की’ नामक युवक ने पहले भरोसा जीता, फिर अपनी ‘मां और बहन’ बनकर बात करने वाले साथियों के जरिए विश्वास और गहरा कर दिया। धीरे-धीरे गिफ्ट भेजने और कस्टम क्लियरेंस के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए गए।

चौंकाने वाली बात यह है कि ठगों ने मैट्रीमोनियल विज्ञापन से महिला कर्मी का नंबर हासिल किया। यह घटना केवल एक ठगी का मामला नहीं, बल्कि ऑनलाइन रिश्तों और सोशल मीडिया पर बढ़ती मैट्रीमोनियल फ्रॉड की घटनाओं की बड़ी मिसाल है। शादी का सपना दिखाकर भावनाओं से खेलना और फिर आर्थिक शोषण करना अब साइबर ठगों का नया हथियार बन चुका है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में लोग भावनाओं में बहकर बड़ी रकम गवा बैठते हैं। ऐसे में किसी भी विदेशी कॉल, सोशल मीडिया फ्रेंड रिक्वेस्ट या शादी के प्रस्ताव को आंख मूंदकर स्वीकार न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News