वाहनों में पेट्रोल की जगह भरा पानी! इंजन हुए सीज... जबरदस्त हंगामा
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:17 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : शहर से पेट्रोल पंप पर तेल की जगह पर भर पानी भर दिया, जिस कारण भारी हंगामा देखने को मिला। समराला चौक के नजदीक पड़ते गुरु अर्जन देव नगर में भारत पेट्रोलियम कंपनी से संबंधित बैरन फ्यूल पर गत देर रात को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों द्वारा दर्जनों वाहन चालकों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भर दिया। इस कारण वाहनों के इंजन सीज पड़ गए और गुस्से में भड़के लोगों ने पेट्रोल पंप को घेर लिया।
पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद चंद कदमों की दूरी पर जाकर ही वाहनों ने जवाब देना शुरू कर दिया जिसके कारण रात के समय वाहन चालकों के साथ सफर कर रही महिलाओं और मासूम बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान चालक किसी तरह से अपने वाहनों को पेट्रोल पंप पर वापिस लेकर पहुंचे और पेट्रोल में पानी मिक्स होने की बात को लेकर विरोध जताते हुए इंसाफ की गुहार लगाई गई लोगों ने कहा पेट्रोल पंप डीलर की लापरवाही के कारण उनको भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस दौरान एक वाहन चालक ने अपने मोटरसाइकिल की टैंकी से निकल कर पेट्रोल मिक्स पानी पीते हुए आरोप लगाए है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित लोगों का मसला सुलझाने की जगह उल्टे पेट्रोल पंप की सभी लाइटें बंद कर दी गई।
इस दौरान विरोध कर रहे एक व्यक्ति के साथ पेट्रोल पंप के करिंदो द्वारा मारपीट तक की गई है जो कि जांच का विषय है। इस दौरान गुस्से में भड़की महिलाओं द्वारा जिला प्रशासन से पेट्रोल पंप को बंद करवाने और पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है। वही शहर में फूड आइटम की डिलीवरी करने वाले गरीब डिलीवरी बॉयज द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि वह दिन रात सड़कों पर घूम कर लोगों के घरों में ऑर्डर डिलीवर कर अपने परिवारों के लिए रोटी का जुगाड़ करते हैं, लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उनके वाहनों में पेट्रोल के साथ पानी भरकर पूरे परिवार की टेंशन बढ़ा कर रख दी है। काबिले गौर है कि इससे पहले भी उक्त पेट्रोल पंप कई बार विवादों को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा है।
मामले को लेकर जब बैरन फ्यूल पेट्रोल पंप के डीलर के फोन किया गया तो उनके साथ संपर्क नहीं हो पाया है। जबकि इस मामले पर भारत पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी निखिल सोलंकी ने बताया कि पेट्रोल में पानी मिक्स होने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही कंपनी द्वारा पंप पर तेल की सप्लाई बिक्री को बंद कर दिया गया है निखिल ने कहा कि जब तक औपचारिकताएं सभी पूरी नहीं की जाती तब तक पेट्रोल पंप पर तेल की बिक्री बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here