शहर में खतरे से खाली नहीं इस पुल का सफर, लोग रहें सावधान!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:43 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : शहर की लाइफ लाइन माने जाते जगरांव पुल का सफर खतरे से खाली नही है, जिसके तहत रिटेनिंग वाल गिरने से हादसों का डर बढ गया है। यहां बताना उचित होगा कि जगरांव पुल के फिरोजपुर रोड की तरफ जाने वाले हिस्से पर बने करीब 100 साल पुराने रेलवे ओवरब्रिज के साथ कुछ हिस्से में रिटेनिंग वाल का निर्माण नगर निगम द्वारा कई साल पहले करवा दिया गया था लेकिन जगरांव पुल के बाकी हिस्से में रिटेनिंग वाल की खस्ता हाल की तरफ नगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जिसका सबूत जगरांव पुल से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रोड के किनारे रिटेनिंग वाल गिरने के रूप में सामने आया है।

jagraon bridge

सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर द्वारा बी एंड आर ब्रांच के अफसरों के साथ साइट विजिट की गई जहां यह बात सामने आई कि जगरांव पुल से गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की तरफ आने-जाने वाले हिस्से में भी रिटेनिंग वाल की हालत काफी खस्ता है। यहां कई जगह रिटेनिंग वाल में पेड़-पौधे उग गए हैं और मिटटी निकल रही है, जिससे पुल को नुकसान हो सकता है जिसके मददेनजर पराशर में अफसरों को सारी रिटेनिंग वाल के साथ कंकरीट की सील लगाने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News