सोशल मीडिया पर व्यू के चाहवान हो जाएं सावधान, कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:21 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): शहर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर व्यू बढ़ाने के चक्कर में 200 से अधिक स्टंटबाजी की वीडियो पोस्ट कर दी। युवक द्वारा पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट भी उतार रखी थी, लेकिन किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने युवक की पहचान कर उसका भारी जुर्माना राशि का चालान किया है।

इस बारे जानकारी देते ए.एस.आई. दीपक कुमार ने बताया कि ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत पुरेवाल के निर्देशों पर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले  चालकों के चालान किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान की गई।  युवक ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक न्यू शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला है। युवक का खतरनाक ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट सहित कई अन्य धाराओं के जुर्म में भारी जुर्माना राशि का चालान किया गया है। इसके साथ ही उसे भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है कि ऐसी वीडियो डालकर शहर के अन्य युवायों को भ्रमित करने से परहेज करें अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News