पंजाब में गली-गली में ढूंढा जा रहा लखपति, आग की तरह फैल कही ये खबर

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 06:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में लखपति की हर ओर तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार लुधियाना की भनोट एंटरप्राइजेज से लॉटकी की टिकट खरीदकर 10 लाख रुपए जीतने वाला लापता है। बताया जा रहा है कि भनोट एंटरप्राइजेज मलेरकोटला स्थित पंडित लॉटरी काउंटर से खरीदी गई टिकट का 2 लाख का इनाम निकला था। इसके बाद विक्रेता द्वारा हाथों में पोस्टर लेकर टिकट नंबर दिखा कर ढोल बजाकर और लड्डू बांट कर लोगों से अपील की जा रही है ताकि विजेता अपना 10 लाख का इनाम ले सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके काउंटर से एक 5 लाख की भी लॉटरी निकली है।     

इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए लॉटरी विक्रेता शाम सुंदर भनोट ने बताया कि वह डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर काम कर रहे हैं और यह लॉटरी मलेरकोटला स्थित उनके पंडित लॉटरी काउंटर से खरीदी गई थी, जिसका नंबर भी उन्होंने बताया है। उन्होंने बताया कि उस नंबर वाली लॉटरी का विजेता अभी भी लापता है, जिसकी 10 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। उसे ढूंढने के लिए आज ढोल बजाए जा रहे हैं और लड्डू बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह लॉटरी एक महीने के लिए वैध है और इसे खरीदने वाला अभी तक सामने नहीं आया है। इस बीच, उन्होंने अपील की है कि जिस किसी की भी लॉटरी हो, कृपया अपना इनाम ले लें।

दूसरी ओर पंडित लॉटरी विक्रेता ने बताया कि यह लॉटरी उनके काउंटर से खरीदी गई थी और लॉटरी खरीदने वाला ग्राहक अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये के लॉटरी बंपर में से 10 लाख का दूसरा इनाम निकला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News