पंजाब में इंसानियत फिर शर्मसार, इस हाल में मिला नवजात... फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:53 AM (IST)

फिल्लौर : पंजाब में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है। घटना फिल्लौर से सामने आई है, जहां नजदीकी गांव समराड़ी में  खेत में एक नवजात बच्चा मिला। बताया जा रहा है कि, गत दिन जब किसान अपने खेत में काम करने जा रहा था तो उसे नवजात बच्चा वहां कपड़े में लिपटा पड़ा हुआ मिला, जिसे देख साफ पता चलता था कि बच्चे को जन्म देने के बाद मरने के लिए वहां कपड़े में लपेट कर फैंका गया है।

किसान ने जब उसे ध्यान से देखा तो बच्चे शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी जो दम तोड़ चुका था। किसान की शिकायत पर अपरा पुलिस चौकी से निर्मल सिंह की पुलिस पार्टी ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस अब सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News