Punjab में सनसनीखेज वारदात, घर का दवाराजा खुलते ही उड़ गए सबके होश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:42 PM (IST)

लुधियाना : जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में बदबू फैलने के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद थाना हैबोवाल और चौकी जगतपुरी की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो सब हैरान रह गए। इस दौरान मां-बेटा के शव बुरी हालत में कमरे में पड़े हुए मिलें। मृतक महिला की पहचान सोनिया और बेटे की कार्तिक के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि मां-बेटा का शव बहुत बुरी हालत में थे जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। शव को देखने में लग रहा है कि दोनों के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया, क्योंकि उनके सिर पर चोट के निशान हैं। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार महिला 4 साल पहले प्रेम विहार में अपने बेटे के साथ रहने आई थी। इलाका निवासियों का कहना है कि महिला का अपने पति के साथ तलाक हो गया है और वह एक अन्य व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। व्यक्ति का रोजाना उसके घर में आना जाना था। फिलहाल पुलिस ने महिला के पहले पति को हिरासत लेकर उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला के पहले पति की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। 

वहीं पता चला है कि महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति विजय भी फरार है। इलाका निवासियों ने पुलिस को बताया कि विजय पिछले एक महीने से महिला के घर नहीं आ रहा था। महिला का बेटा वह अकेले ही घर पर रह रहे थे। हैरानी की बात ये है कि इनके साथ एक पालतु कुत्ता भी था, जिसका कुछ अता- पता नहीं है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News