Punjab के राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 03:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से जुड़े 4,66162 राशन कार्ड धारकों में से 80 प्रतिशत परिवारों को फ्री गेहूं का लाभ पहुंचाने का काम निपटा लिया गया है।

काबिले गौर है कि केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा समय दौरान उक्त योजना से संबंधित लाभार्थी परिवारों को 1 नवम्बर से लेकर 31 जनवरी तक के 3 महीने की फ्री गेहूं मुहैया करवाई जा रही है। इसमें राशन कार्ड में दर्ज हर मैंबर को 5 किलो प्रति महीना के हिसाब से 3 महीने की 15 किलो गेहूं मुफ्त दी जा रही है या अगर एक राशन कार्ड में 4 मैंबर दर्ज हैं तो परिवार 60 किलो गेहूं मुफ्त लेने का हकदार है।    

E-KYC न होने पर भी गेहूं देने से नहीं कर सकते इनकार 

यहां बता दें कि सरकार द्वारा पंजाब भर में 38 लाख राशन कार्ड धारकों से संबंधित 1.57 करोड़ सदस्यों को गेहूं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें विशेष कर वह परिवार भी शामिल हैं जिन्होंने फिलहाल किन्ही कारणों के चलते E-KYC नहीं करवाई है या फिर ई-पोस मशीनों में उनके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पाए, क्योंकि सरकार द्वारा फ्री गेहूं योजना का लाभ प्राप्त कर रहे राशन कार्ड धारकों की E-KYC करवाने के लिए निर्धारित की गई समय सीमा को 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है। इस दौरान कोई भी डीपो होल्डर इस लाभ से जुड़े पिवारों को उनके हिस्से की गेहूं का लाभ देने से इनकार नहीं कर सकता। ऐसा करने पर राशन कार्ड धारक द्वारा संबंधित डीपू होल्डर की जिला प्रशासनिक अधिकारी या खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दफ्तर में शिकायत कर अपने हिस्से की गेहूं प्राप्त की जा सकती है।  

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय दौरान पंजाबभर में 18000 से अधिक डिपो होल्डरों जबकि लुधियाना जिले में 1850 डिपो होल्डरो के मार्फत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ईस्ट सर्कल की कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा और वैस्ट सर्कल की कंट्रोलर गीता बिशम्बु की अगवाई में गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा लाभार्थी परिवारो तक गेहूं का लाभ पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ईस्ट इलाके के अंतर्गत पड़ते राशन डिपुओं में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 13 दिसम्बर तक 87.61 और वैस्ट इलाके में 63.21 प्रतिशत तक परिवारों को अनाज वितरण करने का काम निपटा लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News