Punjab की सियासत में हलचल! इन नेताओं पर Action की तैयारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 12:01 PM (IST)
लुधियाना : नगर निगम चुनाव के दौरान टिकट न मिलने से नाराज नेताओं द्वारा आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से पार्टी की गुटबाजी की तस्वीर तो पहले ही साफ हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए हैं, वहीं, अब कुछ नेता आजाद खड़े होने की बजाय अंदरखाते दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की मदद कर रहे हैं।
इस तरह के नेताओं पर कांग्रेस हाईकमान की पैनी नजर है और उन्हें आने वाले दिनों में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जिसे लेकर उम्मीदवारों से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसकी पुष्टि जिला प्रधान संजय तलवाड़ द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के साथ ब्लाक प्रधान की रिपोर्ट को अगली कार्रवाई के लिए हाईकमान को भेजा जाएगा
टिकटों के बंटवारे को लेकर भाजपा में भी मचा घमासान
नगर निगम चुनाव के दौरान टिकटों के बंटवारे को लेकर विवाद होने से कोई भी पार्टी अछूती नहीं है। इसमें आम आदमी पार्टी छोड़कर कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के हल्का इंचार्ज इश्वरजोत चीमा द्वारा टिकटों के बंटवारे को लेकर फेसबुक लाइव के जरिए बैंस ब्रदर्स के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग को निशाना बनाया गया है। इससे जुड़ा हुआ मामला भाजपा में भी सामने आया है जिसके हलका पूर्वी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जगमोहन शर्मा ने लुधियाना से लेकर प्रदेश तक की लीडरशिप के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।
उनकी वीडियो काफी वायरल हो चुकी है जिसमें टिकटों के वितरण पर सवाल खड़े किए गए हैं और हाईकमान से इस हालात में सुधार लाने के लिए दखल देने की मांग की गई है। हालांकि इस मुद्दे पर भाजपा के नेताओं की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here