Punjab : पंजाब में बड़ी वारदात, शिवसेना नेता पर तेजधार हथियारों से हमला, किया लहुलुहान

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 06:10 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : लुधियाना में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उद्धव बाला साहेब ठाकरे के लुधियाना ज़िला प्रभारी राकेश देम पर दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। यह हमला आज दोपहर 12 बजे के क़रीब उस समय हुआ, जब राकेश देम अपनी गाड़ी पर काम के लिए निकले तो उनके घर स्थानीय मनजीत नगर नज़दीक टिब्बा रोड पर एक पक्ष द्वारा राकेश देम से गाली गलौच की गई। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाया जिन्होंने हथियारों सहित शिवसेना नेता राकेश देम पर हमला कर दिया व पहले उनके गले में पहनी रुद्राक्ष की माला को बुरी तरह तोड़कर जातिसूचक शब्द कहे। साथ ही भगवान भोलेनाथ के रुद्राक्ष की बेअदबी की गई। जहां घायल अवस्था में अन्य साथियों ने शिवसेना नेता राकेश देम को सिविल अस्पताल पहुँचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाबा थान सिंह चौक स्थित कल्याण अस्पताल रैफर किया गया है। 

बता दें कि हमलावरों पर पहले भी कई थानों में मामले दर्ज हैं, जो क्रिमिनल क़िस्म के लोग हैं। वहीं मौके पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा पहुँचे जिन्होंने इस हमले की सख़्त शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों पर कड़ी कारवाई की माँग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News