Punjab : लुधियाना में लूट की बड़ी वारदात, लुटेरों ने Mobile Shop से उड़ाई लाखों की नकदी
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 05:39 PM (IST)
लुधियाना (राज): लुधियाना में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर रोड़ के किंग एन्क्लेव में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया, जहां से तेजधार हथियारों की नोक पर दुकानदार से 2.50 लाख रुपए की नकदी छीन फरार हो गए हैं। वारदात वीरवार रात की बताई जा रही है। दुकानदार ने जब विरोध जताया तो बदमाशों ने उसे पर हमला कर दिया, जिस कारण दुकानदार को काफी चोटें भी लगी हैं। मगर फिर भी दुकानदार ने हार ना मानते हुए एक लुटेरे से भीड़ गया और उसे दबोच लिया। जबकि बाकी दो लुटेरे कैश लेकर फरार हो गए। लूट की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसके बाकी दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस बारे जानकारी देते दुकानदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मेन रोड़ पर स्थित शर्मा मार्केट किंग एन्क्लेव में उसकी मोबाइलों की दुकान है। वह दुकान पर अकेला बैठा था। तभी बाइक सवार तीन युवक उसकी दुकान के बाहर आकर रुके। एक युवक बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा। जबकि दो युवक दुकान के अंदर आए। उन्होंने उससे कहा कि उन्हें मोबाइल कवर खरीदना है। हरप्रीत के अनुसार, जैसे ही वह कवर दिखाने लगा, तो एक लुटेरे ने दुकान का शटर गिरा दिया। बदमाशों ने बैग से तेजधार हथियार निकाल कर उसकी गर्दन पर रख दिया और दुकान में करीब तीन लाख रुपए की नकदी पड़ी थी, जिसमें से लुटेरे करीब 2.50 लाख रुपए लूट लिए। उधर, थाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। उसके साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।