शर्मसार! Punjab में ट्रांसजेंडर से गैंगरेप, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:27 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब एक बार फिर शर्मसार होता हुआ दिखाई दे रहा है। आए दिन रेप और हत्या की घटनाए हो रही है। इसी बीच लुधियाना में एक ट्रांसजेंडर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार पीड़ित से सितंबर महीने में गैंगरेप हुआ है, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने फरीदाबाद की रहने वाली पीड़िता तरनपाल से बहुत ही बुरी तरह से मारपीट भी की है। फरीदबाद की पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे लुधियाना पुलिस को सौंप दिया है। मेल से फीमेल बनी ट्रांसजेंडर पीड़िता ने बताया कि वह कुछ समय पहले लुधियाना में रहती थी। पीड़िता तरनपाल ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से मिली थी। वह उससे शादी के झूठे वादे करता रहा। उसे पहले दिन से पता था कि वह मेल से फीमेल बनी हूं। इसके बाद वह पैसों के डिमांड करने लगा। आरोपी कारोबार बढ़ाने के लिए उससे करीब 14 लाख रुपए लिए जो वापस नहीं लौटाए। इस बारे पीड़िता ने जब आरोपी के बड़े भाई को फोन करके बताया तो वही भी उसे धमकी देने लगा। यही नहीं आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट न्यूड फोटो अपने चचेरे भाई दिखा दिए। जिसके बाद वह भी उसे जलील करने लगा और फोटो वायरल करने की धमकियां देने लगा। आरोपी ने पीड़िता की मां की फोटो पर भी फोन सेक्स-500 रुपए और फुल नाइट 5 हजार रुपए लिखकर वायरल कर दी।
पीड़ित ने बताया कि वह उसे मिलने लुधियाना के एक होटल में गई थी, जहां पर उसने उसे थप्पड़ मारे और बेइज्जत किया। यही नहीं धक्का मुक्की भी की। सोने की गहने तक चुरा लिए। इसके बाद जब वह दिल्ली के AIIMS अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती थी तभी वह फिर उससे मिलने के लिए आया। इस दौरान भी उसने जबरदस्ती उसके साथ ओरल सेक्स किया। जब भाई से बात की तो वह भी धमकियां देने लगा।
तीनों आरोपी उसे बहाने से बसंत एवेन्यू सतजोत नगर स्थित एक कोठी में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों की पहचान तरनपाल सिंह, उसका भाई दविंदर सिंह और गुरकरन सिंह के रूप में हुई है। इसके बाद तंग आई पीड़ित वापस फरीदाबाद लौट गई और पुलिस को शिकायत दी। फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच लुधियाना पुलिस को सौंपी। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाने के एसएसआई सलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तालाश जारी जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

