Punjab में 3 हजार मोबाइल फोन की होगी जांच! जाने क्यों Action में आई पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:20 PM (IST)

लुधियाना : जिले में 3 हजार मोबाइल फोनों की जांच शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, खन्ना से गुम हुए मोबाइल फोन की जांच शुरू होगी। लोग बेशक अपने मोबाइल फोन गुम होने के बाद उन्हें भूल जाते हैं लेकिन डिवाइस डिजिटल मानचित्र से गायब नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, इस साल में चोरी, छीना झपटी और गुम हुए 3 हजार मोबाइल फोन का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

खन्ना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन इस मामले को आधिकारिक रिकार्ड में लाने के लिए एक एफआईआर दर्ज की है। जांचकर्ताओं को शक चोरी/लापता और छीने हुए मोबाइल फोन में कईयों का इस्तेमाल हो रहा है।र ये मोबाइल फोन चोरों, अनजान खरीदारों और स्नैचरों के हाथों से निकले हैं। एक्टिव मोबाइल फोन अन्य सीम के साथ चलाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) के साथ एक विवरण तैयार किया जा रहा है। इस विवरण ने पुलिस को मोबाइल नंबरों, IMEI और ब्रांडों की सूची तैयार करने में मदद की है। 

इस संबंध सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि घुम और चोरी हुए कई मोबाइल फोन लोगों को लौटा दिए गए। लेकिन कई ऐसे भी मोबाइल फोन है, जिनके गुम होने की एफआईर भी दर्ज नहीं की गई है। सिर्फ CEIR पर ही डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए सूचना दी गई है। पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2)(चोरी और 314  के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि, ये खन्ना की सबसे बड़ी डिजिटल खोज शुरू हो सकती है। इस पोर्टल को आधिकारिक तौर पर रिकार्ड में लाने के लिए पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।

ऐसे करें रिपोर्ट:

पहले CEIR पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट के लिए पुलिस एफआईआर होनी बहुत जरूरी है। इसके बाद पोर्टल ceir.gov.in पर ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल पर क्लिक करें और अपने विवरण, फोन नंबर और IMEI नंबर के साथ फार्म भरें। फॉर्म जमा करने और वर्तमान फोन पर भेजे गए OTP को वैरिफाइ करें। इसके बाद ट्रैक करने के लिए ID प्राप्त करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News