लुधियाना में डाईग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 04:51 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते बहादुर के रोड पर आज एक डाईग फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का मामला सामने आया है। उक्त मामले के बारे जानकारी देते हुए थाना सलेम टाबरी के थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि आज सुबह उनको सूचना मिली कि बहादुर के रोड स्थित एकता डाईग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है।

इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इस बारे में दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

