Canada में अब पंजाबी रेडियो संपादक को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 02:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कैलगरी (Calgary) के न्यूज एडिटर ऋषि नागर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद अब टोरंटो के रेडियो होस्ट (Radio Host) और प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह बासी को जान से मारने की धमकी दी गई है। जोगिंदर सिंह बासी ने इस धमकी को लेकर ओंटारियो पुलिस के अलावा भारत में भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है। पुलिस ने जोगिंदर बासी ( Joginder Bassi) को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।  दरअसल उन पर पहले भी कनाडा में हमला हो चुका हैं और सितंबर, 2021 में हमलावरों ने उनके घर पर गोलियां चलाई थी। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और उनका परिवार भी पंजाब में रहता है।

कुछ दिन पहले जोगिंदर बासी ने अपने रेडियो शो के दौरान भारतीय झंडे की बेअदबी करने वालों को फटकार लगाई थी और कहा था कि भारत से आकर जो लोग कनाडा में बस गए उनकी मातृभूमि भारत ही है और तिरंगे का अपमान करना उनके लिए अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। इसके अलावा उन्होंने अपने रेडियो पर हाल ही में कनाडा में फिरौती मांगने वाले खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह को लेकर भी खबर प्रसारित की थी। इस खबरों से बौखलाए खालिस्तानी समर्थकों द्वारा अब जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News