कनाडा की चेतावनी से बढ़ी टेंशन! अटारी बॉर्डर रिट्रीट परेड से दूर रहें नागरिक

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:26 PM (IST)

अमृतसरः ऑप्रेशन सिंदूर और दिल्ली बम ब्लॉस्ट की घटना के बाद कनाडा की एम्बेसी अपने नागरिकों को जे.सी.पी. अटारी बॉर्डर परेड स्थल पर न जाने के निर्देश दे रही है। 

कनाडा से भारत में आकर जे.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर बी.एस.एफ. की रिट्रीट सैरेमनी परेड देखने के लिए आए सैलानियों को एम्बेसी की तरफ से ईमेल व अन्य के जरिए मैसेज भेजे जा रहे है, जिससे कई विदेशी सैलानी अमृतसर आकर पर परेड स्थल की तरफ नहीं जाते है, जबकि रिट्रीट सैरेमनी परेड स्थल पर रोई तनावपूर्ण हालत नहीं है। कुछ सैलानी तो ऐसे होते हैं जो भारतीय मूल के होते है, लेकिन इतनी दूर से अमृतसर आने पर उनको निराश होकर लौटना पड़ता है। 

रिट्रीट सैरेमनी परेड की बात करें तो ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान टूरिस्ट गैलरी को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था, कोविड के समय भी टूरिस्ट गैलरी बंद की गई थी, हालांकि ऑप्रेशन सिंदूर के बाद अभी भी बी.एस.एफ. की तरफ से जीरो लाइन वाले गेट नहीं खोले जाते है और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News