करतारपुर गलियारे को खुलवाने के लिए कैप्टन ने सुषमा को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 01:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिवस के अवसर पर करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को समर्थ बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार से रास्ते की मांग करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से निजी दखल की मांग की है।
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वह यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाएं और समारोहों के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक गलियारे को खुलवाएं, जिससे श्रद्धालु करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हो सकें। कै. अमरेंद्र ने कहा कि करतारपुर रावी से अगली तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 4 कि.मी. दूर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के पास है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने करतारपुर में अंतिम श्वास लिए थे और उनका 550वांं जन्मदिवस नवम्बर, 2019 में है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब तक पहुंच यकीनी बनाए जाने की एक ऐतिहासिक मांग रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News