नामांकन पत्र दाखिल करते समय युवक ने की ये हरकत, गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 04:20 PM (IST)
फिरोजपुर (परमजीत सोढ़ी): लोकसभा चुनाव-2024 संबंधी उम्मीदवारों द्वारा दफ्तर डिप्टी कमिश्नर कैंट फिरोजपुर में नामांकन पत्र दाखिल करते समय ड्रोन का इस्तेमाल करके वीडियोग्राफी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ 188 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सहायक थानेदार बलदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी गत दिन गश्त और चेकिंग के सिलसिले में पायलट चौक कैंट फिरोजपुर के पास पहुंची तो पता लगा कि आरोपी गगनदीप सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर जलालाबाद जिला फाजिल्का द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 संबंधी उम्मीदवारों द्वारा डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कैंट के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करते समय ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here