कैप्टन व रंधावा किसानों के कर्ज माफ करें  तो मैं उनके पास नंगे पांव जाऊंगा : बादल

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 09:43 AM (IST)

लंबी/मलोट(जुनेजा): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यदि उनके कहने पर किसानों का कर्जा माफ होना है तो वह कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व कांग्रेसी मंत्री सुखविन्द्र सिंह रंधावा के पास नंगे पांव जाने के लिए तैयार हैं। बादल आज अपने क्षेत्र लंबी में पिछले दिनों में विभिन्न परिवारों में हुई मौतों संबंधी शोक प्रकट करने के लिए पार्टी वर्करों के घरों में गए थे जहां वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेसी मंत्री रंधावा ने बादल परिवार के नजदीकी तथा सहकारी बैंकों के जिले के बड़े डिफाल्टर दयाल सिंह कोलियांवाली विरुद्ध कार्रवाई को लेकर दिए बयान में  कहा था कि यदि सुखबीर बादल उनसे कह दें कि कोलियांवाली गरीब किसान है तो सरकार उसका कर्जा माफ कर देगी। इस संबंधी बादल का कहना था कि वह सभी किसानों के कर्जे माफ करने की मांग करते हैं। पत्रकारों द्वारा जब उनसे कोलियांवाली के कर्ज की माफी के लिए सिफारिश करने के लिए सवाल किया गया तो बादल यह कहकर टाल गए कि मुझे तो नहीं पता। शाहकोट चुनाव मुहिम को लेकर बादल ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार पर उनकी अपनी सरकार ने पर्चा किया है। वह उस एस.एच.ओ. को शाबाश तथा बधाई देते हैं जिन्होंने बेखौफ होकर कार्रवाई की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News